बिहार में अवैध शराब का झारखंड कनेक्‍शन : ईंट भट्ठे में छापा, 50 फुट की सुरंग पार कर बरामद हुई शराब

बिक्रम पुलिस एनएच 98 पर पैनापुर गांव के समीप महादेवा ईंट भट्ठे पर छापेमारी की. इस दौरान ईंट भट्ठे की चिमनी के चैंबर से 5679 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासाहुआ है. बरामद की गयी शराब झारखंड का बना है. पुलिस को पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 8:15 AM
बिक्रम पुलिस एनएच 98 पर पैनापुर गांव के समीप महादेवा ईंट भट्ठे पर छापेमारी की. इस दौरान ईंट भट्ठे की चिमनी के चैंबर से 5679 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासाहुआ है. बरामद की गयी शराब झारखंड का बना है. पुलिस को पता चला है कि ईंट भट्ठे पर झारखंड से कोयला मंगाया जाता था. इस दौरान काेयले की ट्रक में शराब के कार्टन छुपा दिये जाते थे और यहां ईंट भट्ठे पर चिमनी के चैंबर में स्टोर किया जाता था. शराब तक पहुंचने के लिए सुरंग बनायी गयी थी. करीब 50 फुट की सुरंग में चलने के बाद पुलिस शराब चैंबर से बरामद कर सकी.
ईंट भट्ठे पर पुलिस ने मारा छापा 50 फुट की सुरंग पार कर बरामद हुई शराब
ट्रैक्टर-ट्राॅली से होती थी सप्लाई: शराब के धंधे पर किसी को शक न हो इसलिए गिरोह के सरगना ने ईंट भट्ठे का इस्तेमाल किया. नाम न छापने की शर्त पर शराब धंधे से जुड़े एक ने बताया कि ऑर्डर मिलने पर ट्रैक्टर के माध्यम से रात में ईंट में छिपा कर शहर में शराब भेजी जाती है. ईंट भट्ठे के चेंबर के नीचे भूल भुलैया रास्ता बनाया हुआ था. जमीन की सतह से नीचे संकरे रास्ते के द्वारा मुख्य चेंबर में करीब पंद्रह फुट की गोलाकार में शराब स्टॉक कर रखी जाती थी. चेंबर के अंदर जाने पर उसके चारों तरफ निकलने के लिए गुप्त और अंधेरा रास्ता बना हुआ था.
अब आया गिरफ्त में दो माह से फरार मुख्य सरगना पिंटू
दो माह पूर्व मुख्य सरगना पिंटू कुमार के गांव से स्थानीय पुलिस द्वारा 312 बोतल शराब बरामद की गयी थी. उस समय से पिंटू फरार था. फिर यहां से डिमांड के अनुसार शराब की सप्लाइ की जाती थी. पुलिस ने उक्त ईंट भट्ठे के दो पार्टनर सुनील यादव व विजय यादव सहित एक मुंशी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी पैनापुर गांव के निवासी बताये जाते हैं. पुलिस ने ईं भट्ठे से झारखंड नंबर का बोलेरो भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version