माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 6 लाख की लूट
राजीव नगर थाने के पास हुई वारदात पटना : राजधानी में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर लूटेरों ने पुलिस के मुस्तैदी की पोल खोल दी है. धनरूआ में 45 लाख रुपये की लूट के बाद राजीव नगर थाने के पास एक स्कूटी सवार को हथियार दिखा कर लूटेरों ने उसके पास मौजूद 6 […]
राजीव नगर थाने के पास हुई वारदात
पटना : राजधानी में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर लूटेरों ने पुलिस के मुस्तैदी की पोल खोल दी है. धनरूआ में 45 लाख रुपये की लूट के बाद राजीव नगर थाने के पास एक स्कूटी सवार को हथियार दिखा कर लूटेरों ने उसके पास मौजूद 6 लाख रुपये लूट लिये. स्कूटी सवार माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट है.
वह फील्ड से वसूली करके वापस आ रहा था, इस दौरान उसके साथ लूट की घटना हुई है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को ढकने पर लगी है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित बार-बार बयान बदल रहा है, इसलिए घटना पर संदेह है. फिलहाल एसएसपी इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. दरअसल राजीव नगर थाने से कुछ ही दूरी पर घुड़दौड़ रोड चौराहे रोड नंबर 20-25 के पास मंगलवार की शाम दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार सशक्त अपराधियों ने स्कूटी सवार व्यक्ति को निशाना बनाया. बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके स्कूटी सवार को रोका और फिर उसे हथियार का भय दिखा कर 6 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद दाेनों फरार हो गये.
पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचा और आपबीती सुनायी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. दिनदहाड़ेहुई इस घटना को स्थानीय लोगों ने देखा, लेकिन दूर-दूर तक पुलिस दिखाई नहीं दी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पीड़ित व्यक्ति माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट है, जो वसूली कर लौट रहा था. अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.