तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मूनशॉट ऑन व्हीलस आज से
पटना. अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों की खोच और उन तक पहुंचने की नयी तकनीकों पर तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मूनशॉट व्हीलस का आयोजन पहली बार बिहार में बुधवार से किया जा रहा है. बेली रोड स्थित लीड एशियन स्कूल नहर चौक में प्रदर्शनी का आयोजन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पहल से […]
पटना. अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों की खोच और उन तक पहुंचने की नयी तकनीकों पर तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मूनशॉट व्हीलस का आयोजन पहली बार बिहार में बुधवार से किया जा रहा है. बेली रोड स्थित लीड एशियन स्कूल नहर चौक में प्रदर्शनी का आयोजन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के पहल से अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. इसमें लगभग 40 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे.