बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार, राहत कार्य अभी भी जारी

पटना : पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान किसी के मरने की सूचना नहीं है. राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने के साथ राहत कार्य अभी भी जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:02 AM

पटना : पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान किसी के मरने की सूचना नहीं है. राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने के साथ राहत कार्य अभी भी जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में 1,38,602 व्यक्ति अभी भी 116 राहत शिविरों में रह रहे हैं. वहीं, पूर्व मध्य रेल द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लंबी दूरी की कल रवाना होने वाली 27 ट्रेनों तथा आगामी 31 अगस्त को रवाना होने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

बाढ़ से 19 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया की एक करोड़ 71 लाख 64 हजार आबादी प्रभावित हुई और मरने वालों की संख्या 514 पहुंच गयी तथा बाढ़ प्रभावित इलाके से 8,54,936 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

बाढ़ राहत शिविर के अतिरिक्त वैसे प्रभावित व्यक्ति जो राहत शिविरों में नहीं रह रहे हैं उनके लिए सामुदायिक रसोईघर चलाये जा रहे हैं. इस तरह कुल 435 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं जिसमें 170286 लोगों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने राज्य सरकार की तरफ से बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का चेक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा.

पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सारंग द्वारा उक्त चैक प्रदान किया. नीतीश ने मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया तथा वहां की सरकार के इस सामाजिक पहल की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा के समय सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करना चाहिये और पीड़ितों की सेवा में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाना चाहिये.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक संजीव चौरसिया तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी उपस्थित थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मिलकर अपनी तरफ से एक लाख दस हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये सौंपा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के नेतृत्व में उनकी पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के प्रतिनिधि मंडल की राज्य इकाई की तरफ से दो लाख दस हजार रुपये तथा हम की राष्ट्रीय इकाई की तरफ से मुख्यमंत्री को दो लाख रुपये का चैक सौंपा.

बिहार के लौकहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने 50 हजार रुपये तथा परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने एक लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री को सौंपा. नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये जीतन राम मांझी, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा, लक्ष्मेश्वर राय एवं रामानंद प्रसाद राय को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की.

ये भी पढ़ें… बिहार में बाढ़ से अब तक 514 की मौत

Next Article

Exit mobile version