बकरीद : सुबह आठ बजे होगी मुख्य नमाज

पटना. बकरीद के मौके पर शहर के सभी प्रमुख मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जायेगी. शनिवार को अकीदतमंद बकरीद की पाक नमाज अदा करेंगे. शहर के गांधी मैदान के अलावा विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी. नमाज के लिए जुटनेवाली जमात को लेकर अधिकतर मस्जिदों में विशेष इंतजाम किये गये हैं. विशेष नमाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:03 AM
पटना. बकरीद के मौके पर शहर के सभी प्रमुख मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जायेगी. शनिवार को अकीदतमंद बकरीद की पाक नमाज अदा करेंगे. शहर के गांधी मैदान के अलावा विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी. नमाज के लिए जुटनेवाली जमात को लेकर अधिकतर मस्जिदों में विशेष इंतजाम किये गये हैं. विशेष नमाज को लेकर नमाज कमेटियों की तैयारी अंतिम चरण में है.
शहर के विभिन्न मसजिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा करने का समय निर्धारित है. इस बार गांधी मैदान स्टेडियम में नमाज के लिए भारी भीड़ जुटेगी. यहां सुबह 8 बजे ईद की सामूहिक रूप से नमाज अदा की जायेगी. इसके बाद पटना जंकशन मस्जिद में 8.30 बजे ईद की नमाज होगी

Next Article

Exit mobile version