BIHAR : जानिए सुशील मोदी ने लालू पर नया क्‍या आरोप लगाया?

पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यपाल कोटे से पार्षद बनाने के एवज में मो शमीम से उन्होंने वसीयत तक करवा लिया. वे अपने बेटे-बेटियों ही नहीं पोते-पोतियों तक का इंतजाम कर लिया. वे बिहार के नये नटवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 7:13 AM
पटना : राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यपाल कोटे से पार्षद बनाने के एवज में मो शमीम से उन्होंने वसीयत तक करवा लिया. वे अपने बेटे-बेटियों ही नहीं पोते-पोतियों तक का इंतजाम कर लिया. वे बिहार के नये नटवर लाल हैं.
रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भीड़ से गुनाह माफ नहीं होता. कानून अपना काम करेगा. मोदी बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने अपने आरोप से संबंधित कागजात भी जारी किया.
मोदी ने आरोप लगाया कि मो शमीम और उसकी पत्नी सोफिया तबस्सुम से पहले तो पटना शहर की करोड़ों की जमीन का पावर ऑफ अटार्नी के माध्यम से राबड़ी देवी ने जमीन हथिया लिया. साथ ही मो शमीम और सोफिया तबस्सुम से तेजस्वी एवं तेज प्रताप के नाम से वसीयत भी करवा लिया.
उन्होंने कहा कि 12 मई, 2005 को मो शमीम और सोफिया ने अलग वसीयत कर दिया कि उनकी मृत्यु के बाद यह जमीन तेज प्रताप और तेजस्वी को दे दिया जाये. वसीयत में लिखा कि ये लोग मेरे भतीजे के समान हैं.
वे और उनके पिता निष्ठा के साथ उनकी सेवा करते रहे हैं तथा उनकी मदद भी की हैं. इस सेवा और मदद से खुश होकर उनकी इच्छा है कि उनके पक्ष में वसीयत कर दिया जाये. यह अचल संपत्ति मैं तेजस्वी और तेज प्रताप को दे रहा हूं जो मेरी मृत्यु के बाद प्रभावी होगा.

Next Article

Exit mobile version