12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआइ की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की पहली पसंद रियल एस्टेट में निवेश

भारत में घरेलू वित्तीय प्रबंध यानी आम आदमी के निवेश और कर्ज लेने के विभिन्न तौर-तरीकों पर एक ताजा रिपोर्ट आयी है. इसमें बताया गया है कि देश के किस राज्य के लोग किस क्षेत्र में अपनी जमा-पूंजी लगाना ज्यादा पसंद करते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि आम तौर पर भारतीय लोग रियल […]

भारत में घरेलू वित्तीय प्रबंध यानी आम आदमी के निवेश और कर्ज लेने के विभिन्न तौर-तरीकों पर एक ताजा रिपोर्ट आयी है. इसमें बताया गया है कि देश के किस राज्य के लोग किस क्षेत्र में अपनी जमा-पूंजी लगाना ज्यादा पसंद करते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि आम तौर पर भारतीय लोग रियल एस्टेट यानी जमीन-जायदाद और गोल्ड में निवेश हैं. इसमें उन्हें ठोस निवेश, ज्यादा मुनाफा और पर्याप्त सुरक्षा दिखती है. बिहार के लोगाें की पहली पसंद रियल एस्टेट है. रिपोर्ट में यह भी उजागर हुआ है कि भारतीय परिवारों में वित्तीय निर्णय लेने की बड़ी व्यावहारिक और अद्वितीय क्षमता है.
यह रिपोर्ट रिजर्व बैंक के वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की एक उप-समिति ने तैयार की है. यह समिति पिछले साल अप्रैल में गठित की गयी थी. इसका मकसद यह जानना था कि भारत में लोगों के घरेलू वित्त की प्रवृत्ति कैसी है. समिति में लंदन और भारत के बड़े अर्थशास्त्री शामिल थे. समिति इस नतीजे पर पहुंची है कि भारतीय लोग नयी वित्तीय तकनीकों और बाजार में बेहतर भागीदारी निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं. इसी आधार पर समिति ने रिजर्व बैंक से कुछ सिफारिशें की हैं.
ज्यादातर राज्य के लोग पेंशन प्लान को लेकर उत्सुक नहीं
बिहार, यूपी के लोग बचत में आगे
ज्यादातर लोग संपत्ति में निवेश करते हैं. उसके बाद गाेल्ड और बैंक समेत अन्य वित्तीय बचत के तरीके अपनाते हैं. इनमें बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश आगे है.
रियल एस्टेट में सबसे ज्यादा, 90% इन्वेस्टमेंट बिहार में होता है. अन्य राज्यों का निवेश 5% से भी कम है.अभी भी लोग बैंक की जगह दोस्त, रिश्तेदार से कर्ज लेते हैं. सबसे आगे बिहार है, जहां 82% कर्ज इसी तरह लिये गये हैं.
देश में औसतन 66 प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट है. असम इस सूची में सबसे नीचे है. वहीं बिहार, झारखंड और बंगाल में यह आंकड़ा 50 प्रतिशत से कम है.
राज्य रियल एस्टेट गोल्ड
बिहार 90.5% 2.7%
झारखंड 85.6% 4.4 %
बंगाल 81.2% 6.7%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें