परसा बाजार इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों की चोरी
पंद्रह हजार नकद व छह टीवी ले गये चोर फुलवारीशरीफ : चोरों ने मंगलवार की देर रात अशोका विजन की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर लाखों रुपये टीवी और नकद लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डाॅग स्कवायड को बुला कर अनुसंधान किया. यह घटना परसा बाजार थाना के […]
पंद्रह हजार नकद व छह टीवी ले गये चोर
फुलवारीशरीफ : चोरों ने मंगलवार की देर रात अशोका विजन की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर लाखों रुपये टीवी और नकद लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डाॅग स्कवायड को बुला कर अनुसंधान किया.
यह घटना परसा बाजार थाना के कुरथौल स्थित ब्रह्मस्थान में हुई. इस संबध में अशोका विजन के मालिक सुधीर कुमार के चाचा हरेंद्र पटेल ने बताया कि अशोका विजन एलजी का शो रूम भी है.
भतीजा सुधीर कुमार रोज की तरह एजेंसी पर गया, तो देखा कि एजेंसी के कार्यालय में कैश काउंटर खुला हुआ था और उसमें रखा पंद्रह हजार नकद, एलजी के छह टीवी और इनवर्टर चोर लेकर फरार हो गये थे. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के पूरे डिवाइस को उखाड़ दिया था. चोर लगभग पांच लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. थानेदार ने बताया कि पुलिस तहकीकात कर रही है.