मुंबई की गणेश झांझ पथक टीम होगी आकर्षण का केंद्र

गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज पटना : आज महाराष्ट्र मंडल के गणेशोत्सव में विदाई कार्यक्रम है. विसर्जन पर मुंबई की गणेश झांझ पथक ग्रुप का आकर्षण सभी का मन मोहेगा. बुधवार को गणेश उत्सव में आरती कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया गया. गणपति महोत्सव के भव्य आयोजन से भक्त और श्रद्धालु गदगद हो गए. एमएलसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 9:15 AM
गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज
पटना : आज महाराष्ट्र मंडल के गणेशोत्सव में विदाई कार्यक्रम है. विसर्जन पर मुंबई की गणेश झांझ पथक ग्रुप का आकर्षण सभी का मन मोहेगा. बुधवार को गणेश उत्सव में आरती कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया गया. गणपति महोत्सव के भव्य आयोजन से भक्त और श्रद्धालु गदगद हो गए.
एमएलसी देवेश चन्द्र ठाकुर ने महाराष्ट्र मंडल पहुंचकर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया. आयोजकों ने पगडी पहनाकर उनका सम्मान किया. सांगली के मच्छिंद्रनाथ कणसे ने विशेष पगड़ी बांध कर स्वागत किया. सचिव संजय भोंसले ने कहा कि पटना में करीब 400 महाराष्ट्रियन हैं जिनमें ब्यूरोक्रेटस व्यापारी व सर्विस होल्डर्स हैं. यह कार्यक्रम आज 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
दारोगा राय पथ स्थित मंडल परिसर से डाकबंगला होते हुए गांधी मैदान जायेगी. वहां से कलेक्ट्रेट घाट का सफर तय होगा जहां गणेश जी का विसर्जन किया जायेगा. महाराष्ट्र के सांगली (रेणावी) से आये मुख्य पुरोहित प्रशांत जहागीरदार ने विधिवत तरीके से श्री चरणों में अर्पित कर रहे हैं. सुबह-शाम आरती में भक्तों की भीड़ जुटी रही है.

Next Article

Exit mobile version