पीएमसीएच में तीन विषयों में सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई
मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. अब पीएमसीएच में अगले सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट में सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई शुरू होगी. कोर्स के संचालन के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया व भारत सरकार से अनुमति […]
मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. अब पीएमसीएच में अगले सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट में सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई शुरू होगी. कोर्स के संचालन के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया व भारत सरकार से अनुमति मिल गयी है.
अभी यहां सुपर स्पेशियलिटी की पढ़ाई नहीं होती है. पीएमसीएच में मंजूरी के बाद यहां पहले चरण में अलग-अलग विभागों में तीन विषयों में पढ़ाई होगी. कॉलेज प्रशासन की माने तो एमसीआई दिल्ली में बैठक के दौरान एमसीआई ने कोर्स संचालन पर मुहर लगाते हुए इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी. वहीं अब केंद्र सरकार ने भी इसकी हरी झंडी दे दी है. यह पढ़ाई अस्पताल परिसर में 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में की जायेगी.
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के बाद पीएमसीएच प्रदेश का दूसरा संस्थान है, जहां दिल्ली एम्स की तरह सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट के संचालन के साथ एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई होगी. ऐसे में अब यहां क्रिटिकल केयर, सर्जरी आदि कई तरह की जटिल मुद्दों पर पढ़ाई के साथ ही प्रैक्टिकल भी होगा. जल्द इस दिशा में कवायद शुरू होगी. पहले तीन विषय में पढ़ाई शुरू हो जाने के बाद कुल छह विषयों में पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य बनाया गया है.