डीआईजी ने किया दो एएसआई को सस्पेंड
पटना. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने थाना में तैनात दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले एएसआई में ललन यादव व अनिल कुमार सिंह शामिल है. ललन यादव पाटलिपुत्र थाने में और अनिल कुमार सिंह सुल्तानगंज थाने में पोस्टेड थे. ये पुलिसकर्मी पांच साल से इन थानों में जमे थे और इनके […]
पटना. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने थाना में तैनात दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वाले एएसआई में ललन यादव व अनिल कुमार सिंह शामिल है. ललन यादव पाटलिपुत्र थाने में और अनिल कुमार सिंह सुल्तानगंज थाने में पोस्टेड थे.
ये पुलिसकर्मी पांच साल से इन थानों में जमे थे और इनके खिलाफ शिकायतें भी मिल रही थी. डीआईजी ने दोनों पर लगे आरोपों की जांच भी करायी थी और फिर मामला सत्य पाया था. इसके साथ ही डीआईजी को यह भी जानकारी मिली कि दोनों के स्थानांतरित करने के भी आदेश जारी हुए थे, लेकिन फिर भी वहीं जमे थे.