आज से रहेंगे बादल कल हो सकती है वर्षा
पटना : गुजरात में गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और वह उत्तर दिशा में बढ़ रहा है. टर्फ लाइन गुरुवार की शाम तक बिहार के ऊपर आने की संभावना है. ऐसे में दक्षिण-पूर्वी हवा कमजोर होगी और दिशा बदल कर दक्षिण-पश्चिम हवा चलेगी, जिसके कारण एक से तीन सितंबर तक बिहार के ऊपर […]
पटना : गुजरात में गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और वह उत्तर दिशा में बढ़ रहा है. टर्फ लाइन गुरुवार की शाम तक बिहार के ऊपर आने की संभावना है.
ऐसे में दक्षिण-पूर्वी हवा कमजोर होगी और दिशा बदल कर दक्षिण-पश्चिम हवा चलेगी, जिसके कारण एक से तीन सितंबर तक बिहार के ऊपर बादलों का प्रभाव बढ़ा रहेगा. साथ ही आर्द्रता भी बढ़ेगी और इस बदलाव के चलते बारिश की संभावना बढ़ जायेगी. पर राज्य के तराई वाले हिस्सों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री, गया में 34.9 डिग्री, भागलपुर में 35.5 डिग्री व पूर्णिया में 35.5 डिग्री गया.