26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी सीजन 9 में हॉट सीट पर बैठेंगे सुपर 30 के आनंद कुमार

पटना : अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के साथ एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 शुरू हो गया है. इस बार के सीजन में बिहार के सुपर थर्टी के शिक्षक आनंद कुमार भी भाग लेंगे. सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार सेलिब्रिटी के तौर पर भाग लेंगे. निजी चैनल के हवाले से यह बताया गया […]

पटना : अमिताभ बच्चन की होस्टिंग के साथ एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 शुरू हो गया है. इस बार के सीजन में बिहार के सुपर थर्टी के शिक्षक आनंद कुमार भी भाग लेंगे. सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार सेलिब्रिटी के तौर पर भाग लेंगे. निजी चैनल के हवाले से यह बताया गया है कि आनंद कुमार ने अपने एपिसोड में सात सवाल का जवाब देकर 25 लाख रुपये जीते हैं. आनंद कुमार इस दौरान कई बार जवाब देने में फंसे. जानकारी के मुताबिक आनंद का एपिसोड काफी मनोरंजक बन पड़ा है. आनंद कुमार को इस खेल में एक आइआइटी के एक छात्र ने मदद भी की. आनंद कुमार का चयन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए हुआ. केबीसी के कई एपिसोड में सेलिब्रिटी को जगह दी जाती है. उसी कड़ी में आनंद कुमार भी भाग लेंगे.

गौरतलब है कि बिहार के रहने वाले 44 साल के आनंद कुमार एक मशहूर गणितज्ञ हैं, जिन्होंने साल 2002 में पटना में ‘सुपर 30’ की स्थापना की थी. इसमें वह हर साल 30 छात्रों को चुनते हैं और फिर एग्जाम के लिए तैयारी कराते हैं. आनंद कुमार खुद एक हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूल से पढ़े हुए हैं. आनंद कुमार के इंस्टिट्यूट में भी ऐसे स्टूडेंट्स आते हैं जो गरीब परिवार से हैं और जिनके पास इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार में इन 10 बड़े कारणों की वजह से टूटेगी कांग्रेस, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें