बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी, सब इंस्पेक्टर के 1734 पदों पर होगी बहाली, इस पैटर्न पर होगा चयन
पटना : बिहार में आठ साल बाद दारोगा यानी सब इंस्पेक्टर के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. दारोगा के 1734 पदों पर बहाली होगी. जानकारी के मुताबिक इसके लिए बहुत जल्द सभी दैनिक अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को इन […]
पटना : बिहार में आठ साल बाद दारोगा यानी सब इंस्पेक्टर के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है. दारोगा के 1734 पदों पर बहाली होगी. जानकारी के मुताबिक इसके लिए बहुत जल्द सभी दैनिक अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को इन पदों पर बहाली का प्रस्ताव भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को मीडिया से बातचीत में एडीजी मुख्यालय एके सिंघल ने बताया कि इसमें खेल कूद कोटे से 17 पद भरे जायेंगे. बिहार में कुल पांच हजार दारोगा के पद खाली हैं. कुल मिलाकर कहें तो 29 हजार 194 पद खाली हैं. सबसे ज्यादा सिपाही और हवलदार की सर्वाधिक 16 हजार वैकेंसी है, लेकिन दशकों से 44 प्रतिशत पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है.
इस बहाली को नये पैटर्न पर अंजाम दिया जायेगा. इस बहाली में पुराने नियमों को नहीं लागू किया जायेगा. ज्ञात हो कि 2004 में दारोगा के 1510 पदों पर बहाली का विज्ञापन निकला था, लेकिन उसकी प्रक्रिया पुरी होने में पांच साल से ज्यादा का समय लग गया. इस बार की परीक्षा में पीटी और मेंस भी होगा. दारोगा बहाली के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य होगा. तभी वह परीक्षा पास कर सकेंगे. वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए पास मार्क्स 33.5 प्रतिशत रखा गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में इन 10 बड़े कारणों की वजह से टूटेगी कांग्रेस, पढ़ें