प्रेमी युगल को गांव से पांच वर्षों के लिए निकाला, जानें कहां का है मामला
फतुहा : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दिनपुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने सभा कर एक प्रेमी युगल को तुगलगी फरमान जारी कर गांव से पांच वर्षों के लिए निष्कासित करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मोहिउद्दिनपुर निवासी रमेश मांझी को अपने पड़ोस की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दिनपुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने सभा कर एक प्रेमी युगल को तुगलगी फरमान जारी कर गांव से पांच वर्षों के लिए निष्कासित करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मोहिउद्दिनपुर निवासी रमेश मांझी को अपने पड़ोस की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच दोनों घर से भाग शादी कर ली. शादी के बाद दोनों कुछ दिन इधर-उधर रहे और तीन दिनों पूर्व अपने गांव आ गये, जिसे ग्रामीणों ने गुरुवार को बैठक कर प्रेमी युगल को पांच वर्षों के लिए गांव से निष्कासित करने का फरमान जारी कर दिया.
इस संबंध में मांझी समाज के लोगों का कहना था कि इसके हरकत से समाज में खराब असर पड़ेगा, जिसके कारण प्रेमी युगल को गांव से निष्कासित किया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की दोहराया नहीं हो सके. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने इस तरह की मामले से इंकार किया है.