युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना पड़ा महंगा
मसौढ़ी : सोशल मीडिया पर 22 वर्षीया युवती का फोटो अपलोड कर उस पर अश्लील कमेंट करना एक युवक को मंहगा पड़ गया . पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अश्लील कमेंट करनेवाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है . जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के मुजफ्फरपुर […]
मसौढ़ी : सोशल मीडिया पर 22 वर्षीया युवती का फोटो अपलोड कर उस पर अश्लील कमेंट करना एक युवक को मंहगा पड़ गया . पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अश्लील कमेंट करनेवाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है .
जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के मुजफ्फरपुर गांव निवासी कमलेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने बीते दिनों डेंजर नामक एक वाट्सएप ग्रुप में उक्त युवती का एक फोटो अपलोड कर दिया और उसपर अश्लील कमेंट करने लगा . बाद में उसी वाट्सएप ग्रुप से जुड़े युवती के भाई की नजर उसपर पड़ी और उसने इस बारे में अपनी बहन को बताया . इधर इसकी जानकारी मिलते ही उक्त युवती ने आरोपित नीरज के खिलाफ बुधवार को कादिरगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी. इधर, पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपित नीरज को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में कादिरगंज थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मसौढ़ी न्यायालय में धारा 164 के तहत पीड़ित युवती का बयान भी दर्ज कराया गया है .