राजद के आरोप पर मोदी का पलटवार, कहा- कर्ज लेकर फ्लैट खरीदा, चुनाव आयोग-आईटी को दी जानकारी, लालू बताएं हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का राज

पटना :दिल्ली एनसीआर में फ्लैट खरीदे जाने से संबंधित राजद के आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैंने तो आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख रुपये कर्ज लेकर और शेष राशि चेक के जरिये देकर फ्लैट खरीदा, जिसकी सारी जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग को देता रहा हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 6:56 PM

पटना :दिल्ली एनसीआर में फ्लैट खरीदे जाने से संबंधित राजद के आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैंने तो आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख रुपये कर्ज लेकर और शेष राशि चेक के जरिये देकर फ्लैट खरीदा, जिसकी सारी जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग को देता रहा हूं. लालू प्रसाद बताएं कि राबड़ी देवी 18 फ्लैट की मालिक कैसे बन गयीं? तेजस्वी यादव 26 वर्ष की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति के मालिक कैसे बन गये?

अगर लालू प्रसाद चाहे तो मैं उनके घर पर आकर अपनी सभी आय और उसके स्रोतों के बारे में उन्हें बता सकता हूं. मैं 25 वर्षों से विधायक व मंत्री रहा हूं. मेरे पास अपनी आय और खर्च के एक-एक पैसे का हिसाब है. मगर क्या लालू प्रसाद, तेजस्वी और राबड़ी देवी अपनी हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति के बारे में बता सकते हैं? क्या वे बतायेंगे कि अनेक राजनेताओं ने उनके ही परिजनों को अपनी जमीन और मकान गिफ्ट क्यों किया? करोड़ों की परिसंपत्तिवाली खोखा कंपनियों के मालिक तेजस्वी, राबड़ी और उनकी बेटियां कैसे बन गयीं?

लालू प्रसाद को चुनौती है कि वे अपने परिजनों की तमाम बेनामी संपत्तियों का खुलासा करें और उनके स्रोत बतायें. अब तक जितने भी उन पर आरोप लगे हैं, उसका बिंदुवार और तथ्यात्मक जवाब दें. थोथी दलीलें, गाल बजाने, दूसरों पर अनर्गल-बेबुनियाद और निराधार आरोप मढ़ने से उनका गुनाह छिप नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version