तेजस्वी का पलटवार : भाइयों के अवैध कारोबार में मोदी की है हिस्सेदारी
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे व विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की हिस्सेदारी उनके भाइयों और भतीजों के अवैध कारोबार में है. 10 सर्कुलर रोड में शुक्रवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी 12 वर्षों […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे बेटे व विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की हिस्सेदारी उनके भाइयों और भतीजों के अवैध कारोबार में है. 10 सर्कुलर रोड में शुक्रवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी 12 वर्षों में हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गये.
उनकी प्रोपर्टी दिल्ली, गुड़गांव, पटना और कोलकाता में है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार पर एक प्रेस काॅफ्रेंस के आधार पर जांच बैठा दी गयी. सुशील मोदी के खिलाफ राजद द्वारा इतने सारे सबूत दिये जा रहे हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. केंद्र सरकार पक्षपात कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी अपनी संपत्ति का खुलासा खुद कर दें, अन्यथा वह इसका खुलासा करेंगे.
विरोधी दल के नेता ने कहा कि सुशील मोदी और उनकी पत्नी जेसी मोदी ने छह जून 2006 को अपने बड़े भाई की कंपनी साकेत एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से प्लाॅट नंबर 14 ग्रुप हाउसिंग स्कीम, वैशाली,साहिबाबाद,गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में अवस्थित फ्लैट नं ए-207 सातवीं मंजिल को 14 लाख 49 हजार रुपये में अपने नाम से लिखवाया. उनकी तरफ से निबंधित केवाला पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने बड़े भाई राजकुमार मोदी को पावर ऑफ एटर्नी दी गयी. पैसे का स्रोत नहीं बताया गया. बाद में ने यह फ्लैट 21 मई, 2015 को नीतीन गुप्ता को 85 लाख में बेच दिया. बिक्री की पूरी राशि चेक के माध्यम से प्राप्त की गयी.
इसका स्पष्ट उल्लेख केवाला में किया गया है. मोदी और उनकी पत्नी अपने बड़े भाई की होल्डिंग कंपनी आशियाना होम्स प्रालि से 27 मार्च, 2010 को मौजा झाझरासी, तहसील दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर में आशियाना उपवन ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट में टावर टी टू में फ्लैट नंबर ए-1012, दसवीं मंजिल पर 36 लाख 70 हजार में अपने नाम लिखवा लिया.
पावर ऑफ एटर्नी मयंक राज मोदी और रोहित राज मोदी वल्द राज कुमार मोदी को दिया गया. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि सुशील मोदी यह कहते हैं कि उनके परिवार का व्यापार अलग है और राजनीति अलग. सच तो यह है कि 2005-06 में सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री और भागलपुर के सांसद बनने तक दिल्ली में उसी कंपनी से फ्लैट ली, जिसे उनके बड़े भाई आरके मोदी चलाते हैं.