पटना से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

पटना : अक्तूबर महीने में त्योहार व पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी. इसका नाम पूजा स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संख्या 02365 पटना–आनंद विहार टर्मिनल पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 8:13 AM
पटना : अक्तूबर महीने में त्योहार व पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नयी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से आनंद विहार के लिए 12 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी. इसका नाम पूजा स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संख्या 02365 पटना–आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 12, 15, 22, 29 अक्तूबर एवं 2, 5 व 9 नवंबर को पटना से 20:30 बजे चल कर 21:15 बजे आरा, 22:10 बजे बक्सर, 2 बजे मुगलसराय, 4:50 बजे इलाहाबाद, 7:25 बजे कानपुर रुकते हुए अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02366 ट्रेन 13, 16, 23, 30 अक्तूबर एवं 3, 6 तथा 10 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 18:45 चल कर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए 12:30 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, सामान्य श्रेणी के आठ एवं दो कोच सहित 15 कोच लगेंगे. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 12873/12874 हटिया–आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्स का ठहराव खलारी स्टेशन पर किया गया है.
सप्ताह में दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी हाटे बाजार एक्सप्रेस
पटना. सियालदह से सहरसा को जानेवाली गाड़ी संख्या 13163/13164 हाटे बाजार एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन नये नंबर 13169/13170 से चलेगी. यह ट्रेन पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा होकर चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर, 2017 से प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को 20.10 बजे प्रस्थान करेगी.
छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 13170सहरसा, सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस सहरसा से 6 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को 14.20 बजे चल कर 7.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. वहीं, परिवर्तित मार्ग कई स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version