राजद लालू की पारिवारिक कंपनी : नीरज कुमार
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजद लालू प्रसाद की पारिवारिक कंपनी है. हाल में उनका परिवार आयकर के नोटिस का कागजी जवाब देने गया. राजद को आयकर, सीबीआइ, इडी और कोर्ट में उपस्थित होने की विशिष्टा हासिल है, ऐसे में राजद को आयकर विभाग की नोटिस […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजद लालू प्रसाद की पारिवारिक कंपनी है. हाल में उनका परिवार आयकर के नोटिस का कागजी जवाब देने गया.
राजद को आयकर, सीबीआइ, इडी और कोर्ट में उपस्थित होने की विशिष्टा हासिल है, ऐसे में राजद को आयकर विभाग की नोटिस को अन्यथा के रूप में नहीं लेना चाहिए. इसे अपने राजनितिक संस्कार का अंग मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कंपनी बनाकर संपत्ति हस्तांतरण, शेयर हस्तांतरण करते हैं, जिसके लिए चाटर्ड अकॉउंटेंट रखा ही होगा.
उनसे सहयोग लेकर जवाब दे दें. नीरज कुमार ने कहा कि यह राजद सुप्रीमो की आदत में शुमार है कि वे व्यय का तो हिसाब देते हैं, लेकिन आय का स्रोत नहीं बताते हैं. लेकिन, अब मजबूरी है कि आयकर विभाग को तो आय का स्रोत और व्यय की जानकारी तो देनी ही पड़ेगी.