नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए चिह्नित किये गये इलाके

नक्सल इलाकों में ऑपरेशन चलाने के लिए सीआरपीएफ अधिकारियों ने की बैठक पटना : बिहार और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने की तैयारी को सीआरपीएफ ने अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही बिहार और झारखंड की सीमा समेत अन्य सभी अति नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 12:01 PM
नक्सल इलाकों में ऑपरेशन चलाने के लिए सीआरपीएफ अधिकारियों ने की बैठक
पटना : बिहार और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाने की तैयारी को सीआरपीएफ ने अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही बिहार और झारखंड की सीमा समेत अन्य सभी अति नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जायेगा. इसके लिए तमाम प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. ऑपरेशन शुरू करने से संबंधित एक अहम बैठक सीआरपीएफ के पटना स्थित सेक्टर कार्यालय में हुई.
आइजी एमएस भाटिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिहार में नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सोची-समझी रणनीति तैयार की गयी है. नक्सलियों को पकड़ने और उनके ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए आक्रामक ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया है. नक्सलियों की तरफ से छिटपुट घटनाओं को रोकने के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम को लेकर चौकन्ना रहने को कहा है.
खूफिया तंत्र किया जाये मजबूत
बैठक में इस बात पर खासतौर से सहमति बनी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को खासतौर से मजबूत किया जाये. ताकि नक्सली वारदातों में कमी आये तथा इसके आधार पर सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान में अपनी आगे की ठोस रणनीति तय कर सकें.
कॉम्बिंग ऑपरेशन सिर्फ जंगली ही नहीं पहाड़ी इलाकों में भी चलाने का निर्देश दिया है, जहां से नक्सलियों के आने की संभावना होती है.
नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मुख्य रूप से आइइडी का उपयोग करते हैं. इससे बचने के लिए तमाम एसओपी का पालन करने के लिए कहा गया है. नक्सल प्रभावित पिछड़े इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग सेवा के तहत भी कार्य करने पर जोर दिया गया है. ग्रामीण की जरूरतों के हिसाब से चिकित्सा शिविर लगाने और उनकी बुनियादी जरूरतों को मुहैया कराने के लिए भी कहा गया है.
बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ की 35 में 29 कंपनियां तैनात हैं. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले 14 जवानों को डीजी और महानिदेशक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीआरपीएफ के अलावा कोबरा बटालियन के भी सभी उच्च अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version