महावीर मंदिर में लगे 10 सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात

पटना: रामनवमी को लेकर शहर के मंदिरों की भव्य सजावट, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर व बोरिंग केनाल रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के इलाके में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे की मदद से लगातार इलाके की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 8:52 AM

पटना: रामनवमी को लेकर शहर के मंदिरों की भव्य सजावट, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर व बोरिंग केनाल रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के इलाके में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से लगातार इलाके की स्थिति पर नजर रखी जायेगी. इन तीनों स्थानों पर विशेष नजर रखने के लिए अलग से पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. महावीर मंदिर में 10 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.

45 सिपाही, 15 महिला सिपाही व 35 ट्रैफिक सिपाही तैनात रहेंगे. ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार सिंह व कोतवाली डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. इसके अलावा मंदिर द्वारा 300 निजी सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. मां वैष्णव समिति के 65 लोग भी मौजूद रहेंगे. महावीर मंदिर में भगवान राम का जन्मोत्सव मंगलवार को दिन में 12 बजे मनाया जायेगा. इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी आये हैं. वहीं मंदिर में दर्शन कराने के लिए चार पुजारी मौजूद रहेंगे. मंगलवार की शाम सात बजे से 9 बजे तक भगवान की आरती होगी. इस बीच मंदिर प्रशासन ने विभिन्न स्थानों से पहुंचनेवाली शोभायात्र व जुलूस को दो घंटे के लिए रोका है. आरती के बाद जुलूस मंदिर तक जायेगा.

पोंगल से लगेगा भगवान को भोग : पोंगल प्रसाद से भगवान को भोग लगाया जायेगा. भोग के लिए जो श्रद्धालु 1101 रुपये की रसीद प्राप्त करेंगे, उन्हें दिन के 11 बजे भोग लगने के बाद तीन बजे तक पोंगल प्रसाद दिया जायेगा. पोंगल प्रसाद रसीद लेनेवालों को दक्षिण द्वार से दिया जायेगा.

नैवेद्यम के लिए आठ स्टॉल : महावीर मंदिर के मुख्य प्रसाद नैवेद्यम प्रसाद के लिए मंदिर की तरफ से मंदिर परिसर से बाहर आठ स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके लिए 18000 हजार किलोग्राम नैवेद्यम तैयार कराया गया है. यह प्रसाद पंचरुपी हनुमान मंदिर में भी उपलब्ध रहेगा.

Next Article

Exit mobile version