बिहार में हर्षोल्लास के साथ मनी बकरीद, लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर राजधानी के गांधी मैदान में नमाजियों ने नमाज पढ़ा और अल्लाह ताला से एक दूसरे की खुशी के लिए दुआएं मांगी इस मौके पर लोगों ने शांति, सद्भाव और भाईचारे की दुआ मांगी और एक दूसरे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 1:17 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर राजधानी के गांधी मैदान में नमाजियों ने नमाज पढ़ा और अल्लाह ताला से एक दूसरे की खुशी के लिए दुआएं मांगी इस मौके पर लोगों ने शांति, सद्भाव और भाईचारे की दुआ मांगी और एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. इस दौरान लोगों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की दुआ मांगी. साथ ही आपसी प्रेम बनाये रखने की भी गुजारिश की. हजारों की संख्या में लोग बकरीद के इस मुक़द्दस मौके पर गांधी मैदान पहुंचे और नमाज पढ़ा. नमाज पढ़ने के बाद सबों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस मौके पर गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

मुख्य आयोजन स्थल गांधी मैदान में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अता की और एक दूसरे से गले मिले एवं एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी. वहीं, बकरीद को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में पूरी चौकसी बरती है और लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बकरीद के मौके पर सभी बिहारवासियों को मुबारकबाद दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार ईश्वर में असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी जाने के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है.

मौके पर पटना के डीएम संजय अग्रवाल और पटना एसएसपी मनु महाराज भी मौजूद थे. पूरे पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूर्व सांसद एजाज अली ने बकरीद के मौके पर लोगों को बधाई दी. उसके अलावा कई राजनीतिक दलों के नेताओं और बड़ी शख्सियतों ने बकरीद के मौके पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version