पटना : बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार जारी है और पिछले 24 घंटे में किसी नये शख्स के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं राहत शिविरों की संख्या को आधा करके 54 कर दिया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस साल सैलाब से मरने वालों की संख्या पिछले तीन दिन से 514 है. इसमें कहा गया है कि कई स्थानों पर पानी का स्तर घट रहा है जो प्रभावित लोगों के लिए राहत की बात है. विभाग ने कहा कि कल राहत शिविरों की संख्या 107 थी जिन्हें घटा कर 54 कर दिया गया है.
राहत शिविरों में शरण ले रहे लोगों की संख्या कल 57,109 थी जो घटकर 25,383 हो गयी है और 272 सामुदायिक रसोइयों में 1.10 लाख लोगों को खाना दिया गया है जबकि कल 318 सामुदायिक रसोइयों में 1.20 लाख लोगों ने पका हुआ खाना खाया था. इस बीच मुख्यमंत्री राहत कोष में 43.03 लाख रुपये का दान किया गया है. राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने 1.01 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. शैलेश ने अपने विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपये का चेक दिया है. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास के कार्यों के लिए दान देने के वास्ते व्यक्तियों और संगठनों का धन्यवाद किया और उनसे प्रार्थना की कि वे उनकी ओर और संवेदनशील हों.
यह भी पढ़ें-
पटना में आज भी भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी