11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला से जुड़ा सुशील मोदी की चचेरी बहन रेखा का नाम, सुमो बोले – मेरा उनसे कुछ लेना-देना नहीं

पटना : बिहारमें चर्चित सृजन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी का नाम सामने आनेको लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इन सबके बीच इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कहाहै कि सृजन घोटाले में जिस रेखा […]

पटना : बिहारमें चर्चित सृजन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी का नाम सामने आनेको लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इन सबके बीच इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कहाहै कि सृजन घोटाले में जिस रेखा मोदी का नाम लिया जा रहा है उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि रेखा मोदी से उनका कोई संबंध नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि रेखा मोदी से हमारे रिश्ते कितने मधुर रहे हैंइसबारे में हमारे राजनैतिक विरोधियों से भीजानकारीएकत्रित की जा सकती है. गौर हो कि रेखा मोदी ने 2010 में अपने सगे भाई महावीर मोदी के खिलाफघरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें सुशील मोदी को भी आरोपी बनाया गया था. बाद में सुशील मोदी के खिलाफ मामले को पुलिस ने गलत करार दिया था. जिसके खिलाफ रेखा मोदी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यह मामला अभी भी लंबित है.

सुशील मोदीनेकहा कि उनके परिवार में करीब 40 भाई-बहन हैं. सवाल करते हुए उन्होंने आगे कहा, क्या यह सही है कि इनमें से किसी के अच्छे बुरे काम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए.उन्होंने कहा किसृजनघोटालेमें जांच एजेंसियों से पूरे मामले की जड़ में जाकर हर दोषी को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है.

सृजन घोटाला : रेखा मोदी पर लगे है ये आरोप

एनडीटीवी इंडिया समाचार वेबसाइट की खबर के मुताबिक रेखा मोदी का सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी से मधुर संबंध रहे है. जांच एजेंसियों को सृजन के खाते से भुगतान कर बहुत बड़ी मात्रा में आभूषण खासकर हीरे की खरीदारी के सबूत मिले. ये हीरे के आभूषण राजनेताओं और अधिकारियों के परिवारवालों को गिफ्ट दिया जाता था, लेकिन इस जांच में पता चला कि पटना केएक ज्वेलर्स को हीरे के खरीदारी का भुगतान सृजन ने कभी सीधे या अधिकांश समय रेखा मोदी के एक कंपनी के माध्यम से किया. हालांकि, रेखा मोदी फिलहाल गायब हैं.

ये भी पढ़ें…पहली बार सृजन कार्यालय पहुंची सीबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें