प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलेगा राज्य भर में स्वच्छता अभियान
पटना : भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राज्यभर में एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान चलायेगी. इसे साथ- साथ वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश भाजपा की कोर कमिटी की शनिवार को देर शाम हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक छह एवं सात अक्टूबर को पटना […]
पटना : भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर राज्यभर में एक सप्ताह का स्वच्छता अभियान चलायेगी. इसे साथ- साथ वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश भाजपा की कोर कमिटी की शनिवार को देर शाम हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक छह एवं सात अक्टूबर को पटना सिटी के रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 से 24 सितम्बर, तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा . पुरे सप्ताह के दौरान प्रदेश, जिला, मंडल एवं पंचायत स्तर तक स्वच्छता अभियान चलेगा. बैठक में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं बाढ़ राहत अभियान की समीक्षा गयी और साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर विचार–विमर्श किया गया.
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार , सांसद डा. सी.पीठाकुर व सह संगठन महामंत्री शिव नारायण मौजूद थे.