बाइक पलटने से युवक की मौत
दुल्हिनबाजार. शनिवार की देर शाम सात बजे थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास बाइक पलटने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के मौला गांव निवासी अशोक राय के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बाइक पर सवार होकर सदावह गांव से दुल्हिनबाजार की ओर जा […]
दुल्हिनबाजार. शनिवार की देर शाम सात बजे थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास बाइक पलटने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के मौला गांव निवासी अशोक राय के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बाइक पर सवार होकर सदावह गांव से दुल्हिनबाजार की ओर जा रहा था.
अभी वह गांव से बाहर सड़क पर निकला ही था कि उसके सामने विपरीत दिशा की ओर से बाइक आ गयी, जिससे बचने के चक्कर में धीरज असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा. इस हादसे में बाइक सवार धीरज की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को थाने ले गयी.