कपड़ा व्यवसायी को संदिग्ध परिस्थिति में कर दिया गायब
पटना : छोटी पहाड़ी पर रहने वाले कपड़ा व्यवसायी संजीव कुमार सिंह को एक गिराेह ने गायब कर दिया है. यह घटना शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक की है. शुक्रवार संजीव गायब हुआ और शनिवार की देर शाम तक ट्रेसलेस होने के कारण परिजन सशंकित है. पुलिस यह किसी नशाखुरानी गिरोह की करतूत समझ रही है. […]
पटना : छोटी पहाड़ी पर रहने वाले कपड़ा व्यवसायी संजीव कुमार सिंह को एक गिराेह ने गायब कर दिया है. यह घटना शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक की है. शुक्रवार संजीव गायब हुआ और शनिवार की देर शाम तक ट्रेसलेस होने के कारण परिजन सशंकित है. पुलिस यह किसी नशाखुरानी गिरोह की करतूत समझ रही है. हालांकि यह दूसरा भी मामला हो सकता है.
हालांकि शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में लगी है. बताया जाता है कि संजीव की छोटी पहाड़ी पर कपड़े की दुकान है और वह कोलकाता में रहता है. उसका साला रवरतन दुकान को चलाता है. किसी अमित नाम के व्यक्ति ने संजीव को फोन किया और बिजनेस के सिलसिले में पुनाइचक बुलाया. इसके बाद वहां वह शख्स मिला और प्रसाद के नाम पर लड्डु खिला दिया.
इसके बाद रवरतन को बताया कि वह संजीव के साथ बगल की दुकान से आता है और उसे अपनी बाइक पर बैठा कर ले कर निकल गया. रवरतन लड्डु खाने के बाद बेहोश हो कर गिर पड़ा और संजीव कहां गया, यह जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस को रवरतन के बेहोश हो कर गिरे होने की सूचना शनिवार की देर रात मिली और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.