पटना में नहीं, पूर्णिया में भारी बारिश
पटना : दक्षिणी पश्चिमी माॅनसून के अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा हिमालय की तराई में चला गया है. उसका पूर्वी भाग पूर्णिया से होकर बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. पश्चिमी सिरा पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण की तरफ बारिश करवायेगा. नीचे वाला भाग जो जलवाष्प से अधिक भरा है, पूर्णिया से गुजर रहा […]
पटना : दक्षिणी पश्चिमी माॅनसून के अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा हिमालय की तराई में चला गया है. उसका पूर्वी भाग पूर्णिया से होकर बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. पश्चिमी सिरा पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण की तरफ बारिश करवायेगा. नीचे वाला भाग जो जलवाष्प से अधिक भरा है, पूर्णिया से गुजर रहा है, जिससे वहां एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पटना में बारिश की संभावना नहीं है. अधिक से अधिक एक दो जगह पर हल्के छींटे पड़ सकती हैं.