छह से शुरू होगा पंचायतों में पपेट शो
पटना. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के रूप में जिलों के पंचायतों में मोहन से महात्मा पपेट शो का आयोजन 6 सितंबर से किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत बीते नौ अगस्त को पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा से किया गया था. लेकिन, बाढ़ को लेकर कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा. अब इसे दोबारा से […]
पटना. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के रूप में जिलों के पंचायतों में मोहन से महात्मा पपेट शो का आयोजन 6 सितंबर से किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत बीते नौ अगस्त को पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा से किया गया था. लेकिन, बाढ़ को लेकर कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा. अब इसे दोबारा से शुरू किया जायेगा. अलग -अलग पंचायतों में विभाग की ओर से जारी निर्देंशानुसार दिसंबर तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाना है.