बिहार : बाढ़ की स्थिति में सुधार, पानी घटने पर घर लौटने लगे हैं लोग
पटना: बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार होनालगातार जारी है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाके से किसी के हताहत होने की कोई ताजा खबर नहीं आयी. आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पानी घटने से कई जगहों पर लोग घर लौटने लगे हैं. बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गये 35 […]
पटना: बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार होनालगातार जारी है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाके से किसी के हताहत होने की कोई ताजा खबर नहीं आयी. आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पानी घटने से कई जगहों पर लोग घर लौटने लगे हैं. बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गये 35 राहत शिविरों में अभी भी 10,743 लोग हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल बाढ़ से 514 लोगों की जान गयी है. राहत शिविरों की संख्या भी 54 से घटकर 35 रह गयी है.
विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 243 सामुदायिक रसोई घरों में 1.15 लाख लोगों को भोजन परोसा गया. पिछले 48 घंटे में आरटीजीएस के जरिए बाढ़ प्रभावित 325281 लोगों के बैंक खाते में 195.16 करोड़ रुपये स्थानांतरित की गयी है. राज्य में कुछेक जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जबकि राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में एक दो जगहों पर भारी बारिश की खबर है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे में उत्तरी बिहार में एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.