BIHAR : पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने को 15-15 दिनों पर मिलेंगे तीन नोटिस
सरकारी बंगला खाली करने के लिए आज होगा नोटिस जारी पटना : महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे राजद व कांग्रेस के मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के लिए हर 15 दिनों पर नोटिस जारी होगा.पहली नोटिस भेजे जाने पर भी सरकारी बंगला नहीं खाली करने पर दो बार और 15-15 दिनों पर नोटिस जारी […]
सरकारी बंगला खाली करने के लिए आज होगा नोटिस जारी
पटना : महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे राजद व कांग्रेस के मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के लिए हर 15 दिनों पर नोटिस जारी होगा.पहली नोटिस भेजे जाने पर भी सरकारी बंगला नहीं खाली करने पर दो बार और 15-15 दिनों पर नोटिस जारी होगा. इसके बाद भी सरकारी बंगला नहीं खाली हुआ तो प्रशासन का सहयोग लेकर बंगला को खाली कराया जायेगा. पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने के संबंध में सोमवार को नोटिस जारी होने की संभावना है.
पूर्व मंत्रियों को नोटिस उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग ने नीतीश मंत्रिमंडल के 15 नये मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट किया है. इसमें जदयू, भाजपा व लोजपा के मंत्री शामिल हैं. नये नीतीश मंत्रिमंडल को गठित हुये एक माह से ऊपर हो गया है. ऐसे में सरकारी बंगला में रह रहे पूर्व मंत्री एक माह से अधिक समय बिता चुके हैं. उन्हें स्वत: सरकारी बंगला छोड़ देना चाहिए.
जानकारों के अनुसार नीतीश मंत्रिमंडल के नये मंत्री भी अपने नये आवास में भादो बीतने के बाद जाना पसंद करेंगे. साथ ही पूर्व मंत्रियों द्वारा बंगला खाली करने पर उसका चूना किये जाने व टूटे-फूटे चीजों को दुरुस्त करने पर ही जाना पसंद करेंगे. विभागीय सूत्र ने बताया कि 30 दिन पूरा होने के बाद पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना चाहिए था.
सरकारी बंगला खाली नहीं किये जाने पर अब उन्हें नोटिस जारी होगा. नोटिस तैयार कर ली गयी है. सोमवार को नोटिस जारी होगा. अगर 15 दिनों में नोटिस पर सरकारी बंगला नहीं खाली होता है तो पुन: 15-15 दिनों पर दो बार फिर नोटिस जारी होगा. इसके बाद भी बंगला नहीं खाली हुआ तो प्रशासन के सहयोग से खाली कराया जायेगा.