BIHAR : अगले महीने फिर होगा केंद्रीय कैबिनेट विस्तार, NDA घटक दलों को मिलेगा मौका !
राजनीति : केंद्र से सकारात्मक संदेश मिलने पर जदयू करेगा स्वागत पटना : केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार रविवार को हो गया. कई नये चेहरों को इसमें जगह दी गयी है, वहीं कई को इसमें प्रोमोशन भी मिला है. कैबिनेट विस्तार में सिर्फ भाजपा सांसदों को ही मंत्री बनाया गया है. एनडीए घटक दलों को इसमें […]
राजनीति : केंद्र से सकारात्मक संदेश मिलने पर जदयू करेगा स्वागत
पटना : केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार रविवार को हो गया. कई नये चेहरों को इसमें जगह दी गयी है, वहीं कई को इसमें प्रोमोशन भी मिला है. कैबिनेट विस्तार में सिर्फ भाजपा सांसदों को ही मंत्री बनाया गया है. एनडीए घटक दलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
अब अगले महीने फिर से केंद्रीय कैबिनेट विस्तार की बात चल रही है और इसमें एनडीए घटक दलों को मौका दिया जायेगा. पिछले महीने ही एनडीए में शामिल हुए जदयू को भी अगले कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद मिलने के आसार हैं.
केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के अंदर का कैबिनेट विस्तार है. इसमें कुछ लोगों को कैबिनेट से हटाया गया, कुछ नये लोगों को जोड़ा गया और कुछ का पद बढ़ाया (प्रोमोशन किया) गया. बिहार में एनडीए की सरकार है और जदयू के साथ-साथ भाजपा कोटे के भी मंत्री हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जदयू को एनडीए में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था. इसके बाद जदयू ने 19 अगस्त को ही एनडीए में शामिल हुई है. बिहार में जिस प्रकार एनडीए सुगमता से चल रहा है, उसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर भी चले यही पार्टी चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कैबिनेट में एनडीए के विस्तार की बात कही है. जदयू उसका स्वागत करती है. अगर केंद्र से सरकार में शामिल होने का सकारात्मक संदेश मिलेगा तो उसका स्वागत करेंगे.
गरीबों के लिए करेंगे सस्ते इलाज की व्यवस्था : चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ और सस्ता इलाज पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.
प्रधानमंत्री और पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चौबे प्रभात खबर से बात कर रहे थेे. मालूम हो कि वे बिहार में भी स्वास्थ्य महकमा संभाल चुके हैं. चौबे ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी मिली है उस पर वो काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर व बक्सर की जनता तथा बिहार के लोगों के स्नेह व प्यार से यहां तक पहुंचे हैं. काम पूरे देश के लिए करना है लेकिन बिहार तो दिल में है.
केंद्र व राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है. राज्य में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ कैसे मिले इस दिशा में राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से बात कर पहुंचाया जायेगा. सभी लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसी प्राथमिकता के साथ काम करेंगे.