सहकारिता विभाग की होगी वेबसाइट लांच
पटना : सहकारिता विभाग ने धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है. धान खरीद के लिए विभाग के वेबसाइट की लांचिंग सोमवार या मंगलवार को होने की संभावना है. वेबसाइट के चालू होने के साथ ही किसान अपना निबंधन भी करा सकेंगे, साथ ही धान खरीद पर अपनी सहमति देंगे. पिछले साल राज्य में […]
पटना : सहकारिता विभाग ने धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है. धान खरीद के लिए विभाग के वेबसाइट की लांचिंग सोमवार या मंगलवार को होने की संभावना है. वेबसाइट के चालू होने के साथ ही किसान अपना निबंधन भी करा सकेंगे, साथ ही धान खरीद पर अपनी सहमति देंगे.
पिछले साल राज्य में 18.42 लाख टन धान की खरीद हुई थी. विभाग के पास अभी छह लाख किसान जिसमें पट्टेदार भी शामिल हैं निबंधित हैं. विभाग दो तरह की श्रेणी में निबंधन करता है. एक रैयत दूसरा गैर रैयत. गैर रैयत में वैसे किसान आते हैं जो बटाई पर या पट्टे पर खेती करते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार विभाग में निबंधन कराने के लिए रैयती किसान को जमीन का कागजात देना होता है.
जबकि गैर रैयती किसान को एक शपथपत्र देना होता है. सोमवार या मंगलवार को विभाग का वेबसाइट लांच हो जायेगा जो किसान पहले से निबंधित हैं उन्हें वेबसाइट पर धान बेचने की सहमति देनी होगी. उसी के हिसाब से विभाग तैयारी करता है
पैक्स को किया जायेगा मजबूत
राज्य सरकार पैक्सों व व्यापार मंडलों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी. राज्य में 8463 पैक्स व 513 व्यापार मंडल है. विभाग पैक्सों को अर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है.
पैक्सों से अार्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए कहा गया है.