सरना गुट का कब्जा मक्कड़ हो गये बाहर
हरविंदर सिंह सरना अध्यक्ष व चरणजीत सिंह बने महासचिव वरीय व कनीय उपाध्यक्ष और सचिव रह गये यथावत पटना सिटी :सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की गुटों में बंटी प्रबंधक कमेटी में राजनीतिक सरगर्मी के बीच नये पदधारकों का चुनाव हो गया, जिसमें हरविंदर सिंह सरना को अध्यक्ष व पूर्व […]
हरविंदर सिंह सरना अध्यक्ष व चरणजीत सिंह बने महासचिव
वरीय व कनीय उपाध्यक्ष और सचिव रह गये यथावत
पटना सिटी :सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की गुटों में बंटी प्रबंधक कमेटी में राजनीतिक सरगर्मी के बीच नये पदधारकों का चुनाव हो गया, जिसमें हरविंदर सिंह सरना को अध्यक्ष व पूर्व महासचिव रहे चरणजीत सिंह को पुन: महासचिव का दायित्व सौंपा गया.
पुरानी कमेटी में रहे वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा अपना पद कायम रखते हुए वर्तमान कमेटी में इसी पद पर बने रहेंगे. बैठक को लेकर रविवार को तख्त साहिब में राजनीतिक सरगर्मी बनी थी. दरअसल रविवार को होनेवाली बैठक को प्रबंधक कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने स्थगित दिया. इसके बाद भी दूसरे गुट ने बैठक कर पदधारकों का चुनाव कर लिया, जिसमें अध्यक्ष व महासचिव मूल रूप से बदले गये, जबकि अन्य तीनों पदधारक यथावत रहे. बैठक में प्रबंधक कमेटी के 11 सदस्य उपस्थित थे. बैठक की प्रधानगी वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने की, जबकि बैठक आरंभ होने से पहले जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने अरदास किया. नव नियुक्त कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना व महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व का आयोजन कमेटी का मुख्य कार्य है
इसकी तैयारियों को लेकर सब कमेटी का गठन किया जायेगा. सरकार से तालमेल बैठा कर आयोजन को भव्य बनाया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अहम फैसला यह भी लिया गया है कि तख्त साहिब के रागी जत्थों को जो चढ़ावा संगत की ओर से दिया जाता था, उसमें 50 फीसदी राशि प्रबंधक कमेटी अपने पास रखती थी, अब चढ़ावा की पूरी राशि पर रागी जत्थों का हक होगा. अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की अगली बैठक 24 नवंबर को होगी, जिसमें न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रबंधक कमेटी के चुनाव संबंधी निर्णय पर भी चर्चा की जायेगी.
बैठक में ये हुए शामिल: वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की प्रधानगी में आयोजित बैठक में पांचों पदधारकों के साथ निवर्तमान महासचिव सरजिंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत, पूर्व कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू के साथ भजन सिंह वालिया, प्रीतपाल सिंह व आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र पाल सिंह ओबेराय उपस्थित थे.
बैठक में नहीं आनेवाले तीन सदस्यों में निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़, डॉ गुरमीत सिंह व गुरेंद्रपाल सिंह शामिल हैं. बताते चलें कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में एक सदस्य का निधन हो चुका है. इस कारण वर्तमान में 14 सदस्य ही प्रबंधक कमेटी में हैं.