BIHAR : रूडी बनेंगे टीम शाह का हिस्सा जल्द मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
पटना : केंद्रीय मंत्रिमंडल के बाद अब लोगों की नजर भाजपा संगठन के संभावित पुनर्गठन पर है. खासकर भाजपा नेताओं की दिलचस्पी बढ़ गयी है. दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद शाह ने अभी तक अपनी टीम का नया लुक नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल से हटे कई नेताओं को संगठन में […]
पटना : केंद्रीय मंत्रिमंडल के बाद अब लोगों की नजर भाजपा संगठन के संभावित पुनर्गठन पर है. खासकर भाजपा नेताओं की दिलचस्पी बढ़ गयी है. दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद शाह ने अभी तक अपनी टीम का नया लुक नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल से हटे कई नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी मिलेगी. मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी को संगठन में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में महामंत्री बनाये जाने की चर्चा है.
वे पहले भी इस ओहदे पर रह चुके हैं. महाराष्ट्र के प्रभारी रहते ही भाजपा वहां सत्ता में आयी थी. मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई कह रहा है कि संघ उनके कामकाज से खुश नहीं था तो कोई और कुछ कह रहा है. वैसे इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के सिपाही हैं. पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे. भाजपा के अंदरखाने में यह भी चर्चा है कि इस साल जिन राज्यों में चुनाव होना है उसमें किसी राज्य का प्रभारी उन्हें बनाया जा सकता है. इतना तय माना जा रहा है कि मिशन 2019 में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार से कोई ब्राह्मण चेहरा नहीं था. इसको लेकर अगड़ी जाति की इस बिरादरी में कहीं न कहीं नाराजगी व कसक भी था. अश्विनी चौबे को अपनी टीम में शामिल कर लेने से नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया.