Advertisement
BIHAR : महनार के बीडीओ और इंदिरा आवास लेखापाल गिरफ्तार
महनार : निगरानी की टीम ने सोमवार को महनार प्रखंड कार्यालय में छापेमारी कर महनार के बीडीओ और इंदिरा आवास के लेखापाल को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम ने पहले बीडीओ प्रमोद कुमार को उनके कार्यालय में तीस हजार रुपये लेते पकड़ा. इसके बाद इंदिरा आवास लेखापाल रिक्की कुमार को कार्यालय में 10 हजार […]
महनार : निगरानी की टीम ने सोमवार को महनार प्रखंड कार्यालय में छापेमारी कर महनार के बीडीओ और इंदिरा आवास के लेखापाल को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम ने पहले बीडीओ प्रमोद कुमार को उनके कार्यालय में तीस हजार रुपये लेते पकड़ा. इसके बाद इंदिरा आवास लेखापाल रिक्की कुमार को कार्यालय में 10 हजार रुपये लेते पकड़ा. निगरानी ने यह कार्रवाई बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड सदस्य सोनू पासवान की शिकायत पर की.
निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में पहुंची दो वाहनों पर दस सदस्यीय टीम द्वारा की गयी इस कार्रवाई से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. डीएसपी कुमार ने बताया कि बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के फटिकवारा गांव निवासी सह वार्ड सदस्य सोनू पासवान पिता देवनाथ पासवान ने निगरानी में 30 अगस्त, 2017 को शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन में कहा गया था कि उनकी मां रुक्मिणी देवी के नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था, जिसमें शेष 35 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इस संबंध में वह लेखपाल और बीडीओ से संपर्क किये.
बीडीओ ने मां के नाम पर स्वीकृत इंदिरा आवास की शेष 35 हजार रुपये और वार्ड के अन्य चार-पांच लाभुकों को इंदिरा आवास के तहत राशि की भुगतान के लिए 40 हजार रुपये की मांग की थी. उधर, लेखापाल सहायक रिक्की ने भी उक्त काम के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी. हालांकि बाद में बीडीओ 30 हजार रुपये और लेखापाल 10 हजार रुपये पर काम करने को राजी हो गये थे. आवेदन के आधार पर निगरानी टीम ने जांच की और शिकायत सही पाये जाने पर टीम द्वारा छापेमारी की गयी. इसी क्रम में दोनों निगरानी के हत्थे चढ़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement