BIHAR : जानिए किसने कहा, ‘लालू ने परिवार व पार्टी को पढ़ाया चोरी का पाठ’

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अब मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते. वे बेटी-बेटों को करोड़ों रुपये के बेनामी संपत्ति के मामलों में खुद ही फंसा चुके हैं. उन्होंने परिवार व पार्टी दोनों को चोरी और सीनाजोरी का पाठ पढ़ाया. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:13 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अब मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते. वे बेटी-बेटों को करोड़ों रुपये के बेनामी संपत्ति के मामलों में खुद ही फंसा चुके हैं. उन्होंने परिवार व पार्टी दोनों को चोरी और सीनाजोरी का पाठ पढ़ाया. उनके परिवार की दूसरी पीढ़ी भी सजायाफ्ता होने की खाई में गिरने वाली है.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि राजद की रैली में सोनिया गांधी, राहुल व मायावती के नहीं आने से मंच का पानी तो पहले ही उतर चुका था. मैदान में अतिपिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के चेहरे भी नहीं दिखे. हताश लालू को भीड़ की फर्जी फोटो पोस्ट करनी पड़ी थी. लालू-राबड़ी के 15 साल के कुशासन ने लाखों लोगों को गांव-घर व उद्योग-धंधा छोड़ कर रोजी-रोटी के लिए पलायन करने पर मजबूर कर दिया था.
जिनके राज में गरीबी-बेरोजगारी बढ़ी, वही गरीबों के मसीहा होने का ढोंग करते हैं. मोदी ने ट्वीट किया है कि लाखों लोगों को रोजगार देने वाली सूचना तकनीक को आईटी-वाईटी कह कर मजाक उड़ाने वाले लालू प्रसाद ने अपने समय में चरवाहा विद्यालय खोलवाये और उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता को मिट्टी में मिलाया.
जमीन लिखवाया कर बीपीएससी जैसी संस्था के अध्यक्ष की नियुक्ति कर उन्होंने सरकारी नौकरियों को मेधा की जगह रिश्वत से जोड़ दिया. लालू प्रसाद की राजनीति से बिहार की कई पीढ़ियों की जवानी बरबाद हुई.

Next Article

Exit mobile version