बिहार में फूड सेफ्टी रूल से पहली बार हो रही है नियुक्ति, 105 अधिकारियों की होगी भर्ती
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फुड सेफ्टी ऑफिसर के 91 रिक्त पदों का प्रस्ताव बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके मूल कोटि में कुल 105 पद स्वीकृत हैं. इसमें 14 पदाधिकारी पहले से ही कार्यरत हैं.
बिहार राज्य में फूड सेफ्टी रूल 2014 के तहत पहली बार मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति आरंभ हो चुकी है. इस रूल के अनुसार फूड सेफ्टी के तहत दो कोटि के मूल पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. इसमें पहला है फूड सेफ्टी ऑफिसर और दूसरा है फूड एनालिस्ट ऑफिसर की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
91 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ
फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 105 पद स्वीकृत हैं जिसमें रिक्त 91 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जबकि फूड एनालिस्ट ऑफिसर के कुल 14 स्वीकृत पदों में पांच की नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी काउंसेलिंग भी की जा चुकी है. अब सरकार द्वारा इन पांचों पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जाना है.
14 पदाधिकारी पहले से हैं कार्यरत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फुड सेफ्टी ऑफिसर के 91 रिक्त पदों का प्रस्ताव बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके मूल कोटि में कुल 105 पद स्वीकृत हैं. इसमें 14 पदाधिकारी पहले से ही कार्यरत हैं. फूड सेफ्टी ऑफिसर के मूल कोटि के पदों पर सीधी नियुक्ति बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग द्वारा की जानी है. इनके प्रथम प्रोन्नति के सोपान के पदों में 24 पद असिस्टेंट डेजिगनेटेड ऑफिसर, द्वितीय सोपान में 19 डेजिगनेटड ऑफिसर और अंतिम व तृतीय सोपान पर डिप्टी फुड सेफ्टी कमिश्नर के पांच पद हैं.
फूड एनालिस्ट के मूल कोटि के 14 पद
नयी नियमावली के आने के बाद से अभी तक राज्य में फूड सेफ्टी ऑफिसरों की एक भी प्रोन्नति नहीं मिली है. इसी प्रकार से फूड एनालिस्ट के मूल कोटि के 14 पद हैं. इनकी पहली प्रोन्नत वरीय खाद्य विश्लेषक और दूसरी प्रोन्नति उप निदेशक प्रयोगशाला के पदों पर किया जाना है. नियमावली आने के बाद पहली बार मूल कोटि के पदों पर विभाग द्वारा नियुक्ति की जा रही है.