विशेष चार्टर्ड विमान से 105 यात्री मुंबई गये और उतने ही पटना आये
50 दिनों के बाद शुक्रवार को एयर इंडिया के दो विशेष चार्टर्ड विमानों ने पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया. सुबह 9:10 बजे पहला विशेष विमान संख्या एआइ-1731 मुंबई से बिना यात्री लिये लैंड किया. पटना एयरपोर्ट से इसने विशेष विमान संख्या एआइ-1732 बन कर 9:55 बजे उड़ान भरी, जिसमें ओएनजीसी के 105 अधिकारी सवार होकर मुंबई गये.
पटना : 50 दिनों के बाद शुक्रवार को एयर इंडिया के दो विशेष चार्टर्ड विमानों ने पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया. सुबह 9:10 बजे पहला विशेष विमान संख्या एआइ-1731 मुंबई से बिना यात्री लिये लैंड किया. पटना एयरपोर्ट से इसने विशेष विमान संख्या एआइ-1732 बन कर 9:55 बजे उड़ान भरी, जिसमें ओएनजीसी के 105 अधिकारी सवार होकर मुंबई गये. वहीं, दूसरा विशेष विमान एआइ-1673 मुंबई से 105 ओएनजीसी के अधिकारियों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर शाम 5:45 बजे लैंड हुआ और यह विशेष विमान संख्या एआइ-1674 बन कर शाम 6:05 बजे वापस उड़ा, जिसमें एक भी यात्री सवार नहीं था.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए की गयी मेडिकल जांच सुबह 9:55 बजे उड़ान भरने वाले विशेष विमान के यात्री सुबह 7:00 बजे से ही एयरपोर्ट परिसर पहुंचने लगे. इन यात्रियों को सिर्फ हैंड बैग लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया था और निर्देश के अनुरूप ही यात्री पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक यात्री की मेडिकल जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और फिर विमान में बैठने की अनुमति दी गयी. इसके साथ ही सभी यात्रियों के हैंड बैंग को सैनिटाइज किया गया. शाम 5:45 बजे मुंबई से पटना पहुंचे एक-एक यात्री की मेडिकल जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद सभी यात्रियों को होम क्वारेंटिन में भेजा गया. एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विशेष विमान के सभी यात्री मास्क व ग्लब्स पहन कर एयरपोर्ट पहुंचे थे.