प्रारंभिक स्कूलों में पांच से 11 अक्तूबर को होगी अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में सितंबर में होने वाली अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब यह मूल्यांकन अक्तूबर महीने में होगा. बिहार शिक्षा परियोजना ने इसका नया शिड्यूल जारी कर दिया है. क्लास एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन पांच अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक होगा. […]
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में सितंबर में होने वाली अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब यह मूल्यांकन अक्तूबर महीने में होगा. बिहार शिक्षा परियोजना ने इसका नया शिड्यूल जारी कर दिया है.
क्लास एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन पांच अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक होगा. इसके लिए बीइपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ को निर्देश जारी कर दिया है. इससे पहले यह मूल्यांकन 11-16 सितंबर तक होना था. क्लास एक के बच्चों की मौखिक मूल्यांकन और क्लास दो से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन होगा.
हर जिला प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका की आपूर्ति जिला व प्रखंड स्तर पर 20 सितंबर तक उपलब्ध करा देंगे. वहीं, जिला व प्रखंड से सभी संकुल संसाधन केंद्र में 25 अक्तूबर तक इसे पहुंचा दें. इसके अलावा तीन से चार अक्तूबर तक स्कूल वार बच्चों की संख्या के अनुसार प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार कर लें.
संजय सिंह ने आदेश दिया है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के दौरान तीन से 12 अक्तूबर तक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. राज्य नियंत्रण कक्ष भी स्थापित होगा, जिससे भी मॉनीटरिंग होगी. मूल्यांकन के बाद 13 से 23 अक्तूबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के साथ-साथ रिपोर्ट कार्ड में मू्ल्यांकन का अंक बैठाया जायेगा.
इसके बाद 31 अक्तूबर को राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक बुलायी जायेगी और बच्चों को प्रगति रिपोर्ट दी जायेगी. साथ ही इसमें जो बच्चे पिछड़ जाते हैं उन बच्चों की विशेष परीक्षा के लिए रणनीति निर्धारित की जायेगी.