ट्रेन के नीचे गिरी बच्ची बाल-बाल बची
पटना : सोमवार को 12:30 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेन संख्या 63225 पटना-मुगलसराय मेमू ट्रेन पर चढ़ने के दौरान आठ वर्षीय बच्ची का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे गिर गयी. बच्ची के गिरते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार व एसआइ संजीव कुमार बच्ची को गिरते देखा. इसके बाद एसआइ ने […]
पटना : सोमवार को 12:30 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेन संख्या 63225 पटना-मुगलसराय मेमू ट्रेन पर चढ़ने के दौरान आठ वर्षीय बच्ची का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे गिर गयी. बच्ची के गिरते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार व एसआइ संजीव कुमार बच्ची को गिरते देखा.
इसके बाद एसआइ ने ट्रेन के चेन पुलिंग कर गाड़ी रुकवाया और बाल-बाल बची को बचा लिया. जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि फुलवारी के रहने वाली अंजुम आरा अपने बच्ची के साथ ट्रेन पर चढ़ रही थी, इसकी दौरान बच्ची ट्रेन से गिर गयी. हालांकि, बच्ची को सुरक्षित बचा कर अंजुम आरा को सौंप दिया गया.