गार्ड की स्थिति में सुधार, पहले से नहीं थी पैसे ले जाने की जानकारी
पटना : धनरूआ के नीमा में 45 लाख लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल गार्ड रामबाबू सिंह की स्थिति में सोमवार को सुधार हुआ. उससे पटना पुलिस की टीम ने पूछताछ की. गार्ड ने अपने बयान में यह जानकारी दी कि उसे पैसा ले जाने के दिन ही जानकारी हुई. जबकि, पुलिस ने […]
पटना : धनरूआ के नीमा में 45 लाख लूट के दौरान अपराधियों की गोली से घायल गार्ड रामबाबू सिंह की स्थिति में सोमवार को सुधार हुआ. उससे पटना पुलिस की टीम ने पूछताछ की. गार्ड ने अपने बयान में यह जानकारी दी कि उसे पैसा ले जाने के दिन ही जानकारी हुई. जबकि, पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में यह पाया था कि पैसे को पटना ले जाने की जानकारी गार्ड को एक दिन पहले से थी और उसने ही बोलेरो बुक किया था. उसका बयान पुलिस को नहीं पच पा रहा है. हालांकि, यह बात भी सामने आ रही है कि कोई भी लूट कराने के लिए अपने शरीर पर गोली नहीं चलवायेगा. जिस कारण पुलिस असमंजस में है.
पटना के बाहर के हैं अपराधी :
इस घटना को जिस गिरोह ने भी अंजाम दिया है, वह पटना और घटनास्थल वाले इलाके का नहीं है. क्योंकि अपराधियों में से किसी ने भी नकाब धारण नहीं किया था, बल्कि सभी के चेहरे खुले हुए थे. वे लोग नीमा से मियांचक, सरैयां गांव होते हुए निकल गये, लेकिन इस दौरान किसी ग्रामीण ने उन लोगों को नहीं पहचाना. कई ग्रामीणों ने उन लोगों को बक्सा लेकर जाते
हुए देखा था. लेकिन, उन ग्रामीणों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो फिर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे लोग कौन थे. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि लोकल अपराधी इसमें शामिल नहीं हैं. इसी बीच हाजीपुर के दिग्धी मोहल्ले के दो अपराधियों कुणाल व सिद्धार्थ का नाम भी सामने आया. उन दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की गयी, लेकिन दोनों फरार होने में सफल रहे.