14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : पटना में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर जानलेवा हमला, पुलिस वाहन को फूंका, अब सुधरे हालात

पटना : बिहार की राजधानी पटनामें राजीव नगर थाना के दीघा इलाके में अतिक्रमण हटाने गयीपुलिस की टीम पर आज स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया है.जिसमें दीघा थाना प्रभारी समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.वहीं एक न्यूज चैनल के कैमरामैन को भी गंभीर चोटें आयी है. इस दौरान भीड़ […]

पटना : बिहार की राजधानी पटनामें राजीव नगर थाना के दीघा इलाके में अतिक्रमण हटाने गयीपुलिस की टीम पर आज स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया है.जिसमें दीघा थाना प्रभारी समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.वहीं एक न्यूज चैनल के कैमरामैन को भी गंभीर चोटें आयी है. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसकीटीम ने कई राउंड फायरिंग की. जिसको लेकर आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को करीब तीन से चार किमी तक खदेड़ दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक बाद में बेकाबूभीड़ दीघा थाना पहुंची और वहां भी जमकर पत्थरबाजी की गयी. इलाके में अभी तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक राजधानीपटना के दीघा-राजीव नगर इलाके के कृष्णा नगर में अवैध निर्माण हटाने गयी पुलिस पर स्थानीय लोगों नेआज सुबह हमला कर दिया है. इस इलाके में कोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया. जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गये हैं. अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पुलिस की टीम जेसीबी के साथ पहुंचीथी. जिसकेबाद वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया.इस दौरान पुलिस वाहन कोभी निशानाबनाया गया.भीड़ में महिलाएंभी शामिल थी.

पुलिस के मुताबिक पटना हाइकोर्ट ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस जेसीबी के साथ राजीव नगर के कृष्णानगर इलाके पहुंची और अवैध घरों को तोड़ने की कोशिश में जुटी थी. इसीबीच वहां लोग काफी संख्या में इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते हजार की संख्या में मौजूदलोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन जिप्सीको आग के हवाले कर दिया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने करीब पचास राउंड हवाई फायरिंग की है. तनावपूर्णस्थितिको देखते हुए मौके पर सिटी एसपी भी पहुंचे, लेकिन भीड़ को काबू में नहीं किया जा सका है.

प्राप्त सूचना के मुताबिक भीड़ अभी तक मौके पर मौजूद हैजिनको समझानेकाप्रयास लगातार किया जा रहा है. लोगों का कहनाहै कि हमने यहां कीमेहनतका पैसा लगाकर जमीन खरीदा है और अब इस पर घर बनाया है. अब घर को तोड़ने आज अचानक पुलिस पहुंच गयी.ऐसे में हम अब कहां जाएंगे. लोगों का कहना है कि वे इस जमीन को नहीं छोड़ सकतेहै. स्थानीय लोगोंमानेंतो कोर्ट का कोई आदेश नहीं है, पुलिस बेवजह हमलोगों को परेशान कर रही है.

शाम का डेवलपमेंट

पटना के राजीव नगर में तनाव अब भी बरकरार है. हालांकि जाम हट चुका है और आवागमन शुरू हो गया है. वहांआज पुलिस-पब्लिक में हिंसक झड़प हुई है. रूक-रूक कर फायरिंग भी हुई. मीडिया कर्मियों को भी उपद्रवियों ने खदेड़ा. पटना सिटी एसपी के बॉडीगार्ड भी गोली लगी है. हालांकि उन्हें अपने ही एके – 47 से गलती से गोली चल जाने के कारण गोली लगी. इस मामले में पटना के डीएम ने कहा है कि राजीव नगर की घटना में दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा है कि इस घटना में भूमि माफियाओं का हाथ है और उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि भू माफियाओं ने पूरे क्षेत्र को खाली करने की अफवाह फैलायी. उनके अनुसार, पुलिस साढ़े चार एकड़ भूमि को खाली कराने गयी थी. वह जमीन सीबीएसइ और आवास बोर्ड के दफ्तर के लिए आवंटित की गयी थी. झड़प में दीघा थाना प्रभारी घायल हुए हैं.
दीघा के विधायक के समझाने के बाद पटना-दीघा-गांधी मैदान के बीच आवागमन शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें