BIHAR : जमीन के लिए चली गोली, दो की गयी जान, पांच की हालत गंभीर
दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, 25 वर्षों से चला आ रहा था विवाद नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर नौबतपुर थाना क्षेत्र के बालाठाकुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध […]
दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, 25 वर्षों से चला आ रहा था विवाद
नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर नौबतपुर थाना क्षेत्र के बालाठाकुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी.
जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जगदीश यादव और सुनील यादव के बीच वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद में कोर्ट ने जगदीश के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन सुनील मानने को तैयार नहीं था. वह जबरन जमीन में हिस्सेदारी मांग रहा था, जिसे लेकर कई मर्तबा इन दोनों के बीच मारपीट का मुकदमा भी हो चुका था. सोमवार की शाम इसी बात को लेकर सुनील और उसके परिजनों ने जगदीश के भतीजा रविशेखर के साथ मारपीट की. बाद में दोनों ओर से झड़प हुई.
हवाई फायरिंग भी हुई, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कर दिया. लेकिन सुनील का गुस्सा थमा नहीं. बताया जाता है कि मंगलवार को रविशेखर (23 वर्ष) पिता नंदलाल यादव खेत से लौट रहा था कि सुनील और उसके परिजनों ने उसे घेर कर धारदार हथियार से प्रहार कर और गोली मार हत्या कर दी.
इसके प्रतिशोध में रविशेखर के परिजनों ने नीतीश यादव, भोला यादव, सुधीर यादव, नन्हें यादव, सुनील यादव, सुबोध यादव को धारदार हथियार से और गोलीमार कर जख्मी कर दिया. सभी घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां रास्ते में नीतीश यादव (28 वर्ष) पिता विजय यादव की मौत हो गयी. जबकि, घायल पांचों में दो नन्हें यादव और सुनील यादव की स्थिति गंभीर बनी है.
जमीन विवाद में गुटीय संघर्ष
बाढ़ : जमीन विवाद में एनटीपीसी थाने के दयालचक गांव में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ इसमें दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के अनुसार कन्हैया सिंह और विश्वनाथ सिंह के बीच जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुई.
इसके बाद दोनों पक्ष डंडा और कुलहाड़ी लेकर एक -दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामा मचा रहा. बाद में पुलिस ने सूचना पाकर जांच की. घटनास्थल पर राजेश कुमार, राजा कुमार, विश्वनाथ सिंह, कन्हैया सिंह, चंद्रदेव सिंह तथा सुधीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में कन्हैया सिंह और सुधा देवी के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
दो पक्षों में झड़प, फायरिंग
पालीगंज : मुस्लिम मुहल्ला में मंगलवार को दूध लेकर साइकिल से जा रही लड़की से धक्का लगने से उपजे विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. प्रथम पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस दौरान प्रथम पक्ष के ही एक लड़का को गोली लग गयी, जिसके कारण सभी भाग गये. जानकारी के मुताबिक विपरीत दिशा से साइकिल से आ रहे लड़के की टक्कर लड़की से हो गयी, जिससे वह गिर पड़ी.
वहां बैठे कुछ लड़के साइकिल सवार को फटकारने लगे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इस पर साइकिल सवार अपने घर खपुरा चला गया. बाद में करीब दो दर्जन की संख्या में लड़के पहुंचे और मोनू अंसारी नामक लड़का को पीटने लगे. इसी दौरान पीट रहे लड़कों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली दीवार से लग वापस फायरिंग कर रहे एक लड़के को लगी. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी.
घटना के बाद सभी लड़के भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी, इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा कि लालू कुमार, सौरव, दिवांशु, हिमांशु समेत करीब तीस लोगों के नाम आ रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.