Advertisement
BIHAR : अफवाह फैला रहे है पेट्रोल पंप वाले, चिपका रखा है सिक्का नहीं लिया जायेगा
बिहटा : एक रुपये के सिक्के को लेकर बाजार में भ्रम बढ़ता जा रहा है. अफवाह के चलते कई छोटे-बड़े दुकानदार सिक्का नहीं ले रहे हैं. बिहटा सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने बताया कि एक रुपये का सिक्के पूरी तरह वैध है और इसके बंद होने के संबंध में आरबीआई से कोई आदेश नहीं आया […]
बिहटा : एक रुपये के सिक्के को लेकर बाजार में भ्रम बढ़ता जा रहा है. अफवाह के चलते कई छोटे-बड़े दुकानदार सिक्का नहीं ले रहे हैं.
बिहटा सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने बताया कि एक रुपये का सिक्के पूरी तरह वैध है और इसके बंद होने के संबंध में आरबीआई से कोई आदेश नहीं आया है. कई दुकानदारों के पास एक रुपये के छोटे सिक्के भारी मात्रा में जमा हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई दुकानदार ये बता रहें है कि अब एक रुपये का सिक्का नहीं चल रहा है.
जबकि भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं है. वहीं कुछ दिनों से बिहटा आरा रोड के माचा स्वामी सिंकदरपुर में स्थित तिरुपति बाला जी पेट्रोल पंप पर एक पेपर पर लिख कर चिपका रखा है कि सिक्का नहीं लिया जायेगा. पूछने पर तिरुपति बाला जी इंडियन ऑयल पर उपस्थित कर्मियों ने बताया कि काफी मात्रा में सिक्का जमा हो गया है. जिसे बैंक भी लेने से इनकार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement