जनता दे रही है राजद नेताओं को जवाब : राजीव
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राजद के नेता भाजपा की चिंता छोड़ अपनी राजनीति सुधारने पर ध्यान दें. राजद के नए नेता शायद यह नहीं पता होगा कि आज भी देश की जनता यूपीए और उसके सहयोगियों की वापसी की संभावना से विचलित हो जाती है. जनता ने केंद्र के […]
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राजद के नेता भाजपा की चिंता छोड़ अपनी राजनीति सुधारने पर ध्यान दें. राजद के नए नेता शायद यह नहीं पता होगा कि आज भी देश की जनता यूपीए और उसके सहयोगियों की वापसी की संभावना से विचलित हो जाती है. जनता ने केंद्र के अलावा देश के 18 राज्यों में भाजपा की सरकार को चुना है.
भाजपा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले राजद नेता अगर अपने ट्वीटर और फेसबुक पर जनता की प्रतिक्रिया देख लें तो उन्हें जनता के मूड का बखूबी पता चल जाएगा. उनके दिए बयानों पर भाजपा की बजाए जनता ही उन्हें अच्छा जवाब दे रही है.