करोड़ों की ठगी कर फरार युवक का अब तक पता नहीं

पत्नी ने अपहरण का दर्ज कराया मामला पटना : जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोपित अरविंद कुमार उर्फ प्रदीप कुमार अब तक लापता है. उसके खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में ठगी का मामला दर्ज है. वहीं, आरोपित की पत्नी ने राजीव नगर थाने में 12 अगस्त को अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 9:23 AM
पत्नी ने अपहरण का दर्ज कराया मामला
पटना : जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोपित अरविंद कुमार उर्फ प्रदीप कुमार अब तक लापता है. उसके खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में ठगी का मामला दर्ज है.
वहीं, आरोपित की पत्नी ने राजीव नगर थाने में 12 अगस्त को अपहरण व हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन, अब तक न तो इस ठगी का पर्दाफाश हो पाया है और न ही अरविंद की तलाश ही पूरी हुई है. अरविंद के अलावा कुल छह लोग फरार हैं. पुलिस अपहरण के आरोप को संदिग्ध मान रही है. गौरतलब है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले अरविंद कुमार उर्फ प्रदीप कुमार के खिलाफ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि जमीन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर वह फरार हो गया है.
विगत दिनों जब जमीन खातिर पैसे देनेवालों को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ, तो सभी ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए अरविंद से रुपये वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. तब आरोपित अरविंद ने 24 जुलाई को जिनको पैसे चाहिये, उनको वापस करने व जिनको जमीन चाहिये, उनको जमीन देने की बात कह शांत कराया. लेकिन, 24 जुलाई को ही अरविंद कुमार गायब हो गया.
अरविंद के भाई ने 24 को पहले दर्ज कराया था सनहा : अरविंद के भाई ने 24 जुलाई को राजीव नगर थाने में एक सनहा दर्ज कराया कि भाई ने फोन कर बताया कि सरिता मेडिकल हाॅल के पास मेरी गाड़ी लगी हैं जाकर ले लेना.
इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा हैं. अभी पुलिस मामले की छानबीन में ही जुटी थी कि दो दिनों बाद अरविंद की पत्नी ने आवेदन देकर आशंका जताई की उसके पति अरविंद का अपहरण कर अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version