गांधी मैदान की होगी सीसीटीवी से निगरानी

पटना. मंगलवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दशहरा महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधि–व्यवस्था को बनाये रखने व यातायात, रोशनी आदि की व्यवस्था के संबंध में पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये. आयुक्त ने बताया कि दशहरा के दौरान आवश्यकतानुसार बैंरिकेडिंग की जायेगी. भीड़ की निगरानी और विधि व्यवस्था बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 9:23 AM
पटना. मंगलवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दशहरा महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधि–व्यवस्था को बनाये रखने व यातायात, रोशनी आदि की व्यवस्था के संबंध में पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये. आयुक्त ने बताया कि दशहरा के दौरान आवश्यकतानुसार बैंरिकेडिंग की जायेगी.
भीड़ की निगरानी और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यक्रम क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. दशहरा महोत्सव 2017 का आयोजन 21 से 28 सितंबर तक गांधी मैदान में होगा. इसमें संध्या 7 से 9.30 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन अपराह्न 04.30 से 6.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. आयुक्त ने दशहरा मेला एवं दशहरा महोत्सव–2017 के दौरान कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण के क्रम में भारी भीड़ एकत्रित होने के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु भी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया. आयुक्त ने बताया कि 30 सितंबर को रावण दहन का कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रस्तावित है. इसी के आलोक में दशहरा महोत्सव दिनांक 28 सितंबर को समाप्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version