Advertisement
लालू परिवार ने कुमार राकेश रंजन से भी एमएलसी बनाने के एवज में लिखवायी संपत्ति : सुशील कुमार मोदी
उपमुख्यमंत्री मोदी का लालू परिवार पर फिर हमला तेजस्वी बने 28 साल में 30 संपत्तियों के मालिक पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव 28 साल की उम्र में 30 संपत्ति के मालिक बन […]
उपमुख्यमंत्री मोदी का लालू परिवार पर फिर हमला
तेजस्वी बने 28 साल में 30 संपत्तियों के मालिक
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव 28 साल की उम्र में 30 संपत्ति के मालिक बन गये.
लालू प्रसाद ने एमएलसी बनाने के लिए पहले मो शमीम से और उसके बाद कुमार राकेश रंजन से पटना शहर में करोड़ों की जमीन तेजस्वी व तेज प्रताप के नाम वसीयत करवा ली. मोदी बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, राजीव रंजन व संजय टाइगर मौजूद थे. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने नाते-रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा है. जल्द ही वह इसका खुलासा करेंगे.
उन्होंने उनके किसी आरोप का लालू प्रसाद के पास कोई उत्तर नहीं है. लालू परिवार ने सिर्फ गरीबों को लूटा और अपनी संपत्ति बनायी. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले मो शमीम और अब कुमार राकेश रंजन से भी दो बार 1999 में एक साल के लिए और उसके बाद दो हजार में एमएलसी बनाने के एवज में पटना शहर की करोड़ों की जमीन तेजस्वी और तेज प्रताप के नाम वसीयत करवा लिया.
मो शमीम की तरह पहले दो प्लॉट का पॉवर ऑफ अटॉर्नी लिया और उसके बाद वसीयत करवा ली. उन्होंने कहा कि 12 मई, 2005 लालू परिवार के लिए सौगात लेकर आया. उसी दिन मो और कुमार राकेश रंजन ने पहले राबड़ी देवी को पॉवर ऑफ अटॉर्नी द्वारा दो प्लॉट का मालिक बना दिया और उसी दिन तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत भी कर दिया.
कुमार राकेश रंजन ने अकेले वसीयत नहीं किया बल्कि मो शमीम की पत्नी सोफिया तब्बसुम के समान राकेश की पत्नी सीमा वर्मा ने भी तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत कर दिया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह संयोग है या योजना कि मो शमीम और कुमार राकेश रंजन ने स्वयं और अपनी पत्नी के नाम एक ही वर्ष 1994 में एक ही परिवार डॉ रामाश्रय यादव से जमीन लिखवाया. मो शमीम और राकेश ने एक ही दिन स्वयं और अपनी पत्नी के चार प्लॉट का पॉवर ऑफ अटॉर्नी राबड़ी देवी को दे दिया.
राबड़ी देवी उन चारों प्लॉट को अब अपनी संपत्ति बता रही है और उसे अपने चुनाव आयोग के डिक्लेरेशन में शामिल कर रखा है. मो शमीम के दस्तावेजों पर राकेश रंजन गवाह हैं और कुमार राकेश रंजन के दस्तावेजों पर मो शमीम गवाह हैं.
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन और सीमा वर्मा ने अपनी एक मात्रसंतान को करोड़ों के दो प्लाट वसीयत करने के बजाये तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत कर दिया.
आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन और सीमा वर्मा ने तेजस्वी और तेज प्रताप की मृत्यु की स्थिति में तेजस्वी और तेज प्रताप की संतानों को वसीयत कर दिया. आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन ने लालू की तीन पीढ़ियों को संपत्ति का इंतजाम कर दिया. पहले राबड़ी देवी फिर तेजस्वी और तेज प्रताप और फिर उनकी भी संतानों का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement